धनबाद(DHANBAD): धनबाद लोकसभा के भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार खुद के लिए वोट नहीं कर सकेंगे. उनके परिवार के लोग भी उनके लिए वोट नहीं कर पाएंगे. दोनों उम्मीदवारों को गिरिडीह के प्रत्याशियों के लिए मतदान करना होगा. उनके परिवार वालों को भी गिरिडीह के प्रत्याशियों के लिए ही मतदान करना होगा. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह हैं , तो भाजपा प्रत्याशी के रूप में तो चुनाव लड़ रहे ढुल्लू महतो वर्तमान में बाघमारा से विधायक है. वह चिटा ही में रहते है. उनका नाम बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है. बाघमारा विधानसभा गिरिडीह लोकसभा का हिस्सा है. ढुल्लू महतो और उनके परिजन गिरिडीह सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह बेरमो में रहती है. उनका नाम भी बेरमो विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है. बेरमो भी गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में ही आता है. इसलिए अनुपमा सिंह एवं उनके परिजन गिरिडीह लोकसभा में ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. धनबाद लोकसभा के दोनों प्रत्याशी धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्र से नहीं आते है. धनबाद लोकसभा में निरसा , धनबाद, सिंदरी, झरिया, बोकारो और चंदन कियारी आते है.
धनबाद लोकसभा के छह विधानसभा में दोनों नहीं रहते
कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी इन 6 में से किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहते है. धनबाद लोकसभा के भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी खुद के लिए वोट नहीं कर सकेंगे. उनके परिवार के लोग भी उनके लिए वोट नहीं कर सकेंगे. दोनों उम्मीदवारों को गिरिडीह के प्रत्याशियों के लिए मतदान करना होगा. उनके परिवार वालों को भी गिरिडीह के प्रत्याशियों के लिए ही मतदान करना होगा. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह है तो भाजपा प्रत्याशी के रूप में ढुल्लू महतो चुनाव लड़ रहे है. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो वर्तमान में बाघमारा से विधायक हैं, उनका नाम बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में है. बाघमारा विधानसभा गिरिडीह लोकसभा का हिस्सा है. ढुल्लू महतो और उनके परिजन गिरिडीह सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह बेरमो में रहती है. उनका नाम भी बेरमो विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है. बेरमो भी गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में ही आता है. इसलिए अनुपमा सिंह एवं उनके परिचय गिरिडीह लोकसभा में ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. धनबाद लोकसभा के दोनों प्रत्याशी धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्र से नहीं आते है.
ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नामांकन किया
धनबाद के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ़ भाई जी का विजय पताका लेकर भाजपा प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नामांकन किया. तीन बार के सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह को इस बार टिकट नहीं मिला. जिस वजह से उन्होंने विजय पताका ढुल्लू महतो को सौंप दिया. अब इस पताके की लाज बचाना भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जिम्मेवारी है. दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भी पहली मई को नामांकन कर दिया है. इस बार भाजपा के हाथ से विजय पताका छीनना उनके लिए भी बड़ी चुनौती है. अनुपमा सिंह बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी है. घर की चौखट से निकलकर पहली बार वह चुनावी राजनीति में प्रवेश किया है. धनबाद लोकसभा सीट कई मायनों से महत्वपूर्ण हो गई है. भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं की साख दांव पर है तो कांग्रेस के भी नेताओं की प्रतिष्ठा धनबाद सीट से जुड़ गई है. धनबाद सीट का परिणाम सिर्फ उम्मीदवारों के लिए ही नहीं ,बल्कि प्रदेश के दोनों दल के नेताओं के लिए भी अग्नि परीक्षा होगी. देखना है इस अग्नि परीक्षा में कौन सफल होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+