टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. साथ ही बात अगर झारखंड की करे तो झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिसमे चतरा, हजारीबाग औऱ कोडरमा में मतदान चल रहा है. इसी दौरान रामगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के चितरपुर मतदान केंद्र संख्या 193 में वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय अख्तर अंसारी के रूप में हुई है.
युवक की बिगड़ी तबीयत
तो वहीं दूसरी तरफ चतरा जिले के कान्हाचट्टी में बूथ नंबर 393 बेसिक बुनियादी विद्यालय में मतदान के लिए लाइन में खड़े प्रिंस कुमार नाम के युवक की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया.
तीन संसदीय क्षेत्रों में 58,34,618 मतदाता कर रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बता दें कि चतरा संसदीय क्षेत्र में कुल 16,89,926 मतदाता हैं. जिनमें 8,61,959 पुरुष और 8,27,965 महिला मतदाता हैं. वहीं चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1899 बूथ हैं.उनमें 112 शहरी क्षेत्र में और 1787 ग्रामीण इलाके में हैं.
वहीं बात कोडरमा संसदीय क्षेत्र की करे तो यहां कुल 22,05,318 मतदाता हैं. जिनमें 11,40,049 पुरुष और 10,65,246 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2552 बूथ हैं. उनमें 136 शहरी क्षेत्र में और 2416 ग्रामीण इलाके में हैं.
साथ ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में कुल 19,39,374 मतदाता हैं.जिनमें 9,97,225 पुरुष और 9,42,118 महिला मतदाता हैं.इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2254 बूथ हैं. उनमें 327 शहरी क्षेत्र में और 1927 ग्रामीण इलाके में हैं.
4+