देवघर (DEOGHAR): भाजपा के बाद आज इंडिया गठबंधन का भी मुख्य कार्यालय खुल गया है.गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का देवघर जिला में मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. वीआईपी चौक के समीप स्थित नारायणी भवन में खोला गया चुनावी कार्यालय के उदघाटन के मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
देश मे संविधान बचाने और मान सम्मान की लड़ाई लड़ी जा रही-बादल
लोकसभा का चुनाव अब अंत होने की ओर है.गोड्डा क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है.आज इंडिया गठबंधन का देवघर जिला में मुख्य चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कर्ता बादल पत्रलेख ने कहा है कि इस बार देश मे संविधान बचाने और मान सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है.बादल ने कहा कि इस चुनावी कार्यालय का संचालन सभी गठबंधन दल के नेताओं द्वारा किया जाएगा. इसी कार्यालय से जिला भर की. मॉनिटरिंग की जाएगी. मंत्री बादल ने कहा कि कॉंग्रेस मेनिफेस्टो और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुचाया जा रहा है औऱ इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनता द्वारा आशीर्वाद भी दिया जा रहा है.
हेमंत सोरेन को लेकर राज्य भर वोटरों का है अंदर करेंट-बादल
लोकसभा चुनाव में पहले 4 चरण के मतदान में जिस प्रकार से मतदाताओं की उदासीनता देखी गयी है उससे सभी कोई चिंतित है.गोड्डा लोकसभा अंतर्गत देवघर जिला के सभी विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हेमंत सोरेन प्रकरण को लेकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में राज्य भर के मतदाता अंदर करेंट अपना आशीर्वाद दे रहे और आगे भी देंगे.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+