गिरीडीह : (Giridhih):-लगभग 4 दशक पुराने डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति प्लांट की स्थिति जर्जर हो चुकी है. जिसके चलते डुमरी और जामतारा पंचायत के हजारों घरों को साफ पानी पीने को नहीं मिल रहा है. पानी की समस्या के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . इस दिक्कत को देखते हुए जिला परिषद सदस्या सुनीता देवी ने गिरिडीह उपायुक्त को एक पत्र लिखा है. जिसके जरिए समस्यों को बताया गया है, ताकि जल्द से जल्द जलापूर्ति प्लांट के दिन बदले. अपने लिखे पत्र में सुनीता देवी ने वाटर फिल्टर हाउस, पंप हाउस सहित सप्लाई की टंकी क्षतिग्रस्त होने का जिक्र किया. इसकी वजह से पानी का रिसाव हो रहा है .
जमुनिया नदी में चेक डेम बनाने की मांग
इन समस्याओं के अलावा जमुनिया नदी स्थित रो वाटर प्लांट और नदी में पानी ठहराव हेतु चेक डैम बनाने की मांग की है. सुनीता देवी ने अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रधान सचिव भारत सरकार,मुख्य सचिव झारखंड सरकार और गिरिडीह लोकसभा सांसद को भी भेजा है.
बताते चलें कि यह जलापूर्ति प्लांट लगभग 40 साल पुराना है. लेकिन, विभाग और उनके मुलाजिमों की अनदेखी के चलते परेशानियां दिन पर दिन बढ़कर विकराल हो गयी है. जिसका अभी तक समाधान नहीं निकला है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+