रांची (RANCHI) : यंग इंडियन के रांची चैप्टर ने सोमवार को सदर अस्पताल के सहयोग से कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत सदर अस्पताल में कोविड का बूस्टर डोज़ के लिए कैम्प लगाया गया. इसमें 150 लोगों ने रजिस्टर करा कर बूस्टर डोज़ लिया. सीआईआई की अनुसांगिक इकाई है 'यंग इंडियन' की यह पहल लगातार जारी है.
चीन में एक बार फिर स्थिति गंभीर
बता दें कि चीन में नए सिरे से कोरोना महामारी फैल रही है. इसके मद्देनज़र भारत सरकार और झारखडं सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. इसके तहत सामाजिक दायित्व निभाने के लिए यंग इंडियन के रांची चैप्टर के चेयरपर्सन हर्ष पसारी और सहचेयर पर्सन निखिल अग्रवाल ने यह पहल की है.
चलाए जा रहे कई अन्य महत्वपूर्ण अभियान
हर्ष पसारी ने बताया कि यंग इंडियन के रांची चैप्टर द्वारा कई अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इसके तहत प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा के लिए अभियान, दिव्यांग लोगों के लिए योजना, बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच इत्यादि कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. युवा वर्ग कैसे समाज से जुड़े और सामाजिक कार्यों में रुचि ले इसके लिए हम सब लगातार प्रयासरत हैं.
मौके पर मौजूद लोग
इस अवसर पर सदर अस्पताल की नर्स पूनम शर्मा, चंदा कुमारी तथा रांची चैप्टर के निवर्तमान चेयर विकास सिन्हा, सदस्य राहुल मजूमदार, सुरेश क़याल, राहुल मारू, बीरेन्द्र रोहतगी, हर्षित बधानी, मुकेश विश्वकर्मा, धीरेन्द्र राठी सहित अन्य लोगों ने शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया.
4+