दुमका (DUMKA) : रविवार की रात से ही दुमका शहर के नीचे बाजार के लोग दहशत में है. दरअसल 24 घंटे के अंदर नीचे बाजार में आगलगी की दो घटना घटी. कल देर रात एक बंद दुकान में आग लग गयी. आग देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक दुकान का सामान जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का स्पस्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आतिशबाजी में आग लगी है. क्योंकि दुकान से आग की लपटें निकलने के कुछ देर पहले लोगों ने यर्स रोड में आतिशबाजी की थी.
छत पर रखी लकड़ी में लगी आग
वहीं दूसरी घटना सोमवार की है जब एक घर की छत पर रखी लकड़ी में आग लग गयी. यह घटना भी नीचे बाजार की है. धुवां उठता देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल की गाड़ी पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. शहर का नीचे बाजार जिले का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. सघन अधिवास के साथ साथ तमाम तरह की दुकानें यहां है. 24 घंटे के भीतर आगलगी की दो घटना से लोग दहशत में है. तंग गलियां होने के कारण दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी परेशानी होती है. इस स्थिति में आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+