बोकारो (BOKARO) : सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली स्थित आफीसर्स क्लब में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को किया गया. अध्यक्षता श्रमिक नेता ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह और संचालन एस भारतीय ने किया. कोडरमा रिजन के डीएमएस एन पी देवरी और सीसीएल सेफ्टी जीएम आर के सिन्हा और क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव ने दीप प्रज्जवलन कर बैठक की शुरूआत की. कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के पश्चात क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार स्वागत भाषण दिया. साथ ही उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी
पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और परिपालन की समीक्षा की गई. एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी है. इसके बावजूद यहां दुर्घटना की दर काफी कम है, यह यहां की सतर्कता का ही परिणाम है. इसे बरकरार रखने की जरुरत है. खान में सुरक्षा के लिए कामगारों को लगातार जानकारी दी जाए. खदानों में सुरक्षा, घर में सुरक्षा, रास्ते में सुरक्षा सहित हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की दुरुस्त व्यवस्था करने आदि मांगें विस्तार पूर्वक रखीं. डीएमएस एन पी देवरी ने खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित खान सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन और परिपालन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रबंधन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर सुरक्षित उत्पादन करें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को नजरअंदाज कर कोयला उत्पादन कामगार की मौत का कारण बन सकता है. प्रबंधन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोल उत्पादन करें ताकि कोई भी कामगार मौत का शिकार न हो. क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के राव ने डायरेक्टर माईन्स सेफ्टी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही कोयला उत्पादन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैठक में सुरक्षा को लेकर जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर अमल करते हुए शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ सुरक्षित उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
रिपोर्ट : प्रकाश, कुमार, बोकारो
4+