चाईबासा (CHAIBASA) : भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मुलाकात की. मौके पर पार्टी ने अधिवक्ताओं को 7 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रमुख भाजपा नेता जे बी तुबिद, पुतकर हेम्ब्रम और जवाहर बानरा मौजूद रहें.
अधिवक्ताओं में दिखा खासा उत्साह
इश दौरान डाॅ गोस्वामी ने अधिवक्ताओं से कहा कि चाईबासा में 7 जनवरी को अमित शाह की विजय संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी. कोल्हान की जनता गृहमंत्री के स्वागत के लिए आतुर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने देश में आतंकवाद तथा उग्रवाद को नियंत्रित किया. गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा झारखंड के लिए दूरगामी परिणाम दायक रहेगा. अमित शाह की जनसभा में सम्मिलित होने के लिए अधिवक्ताओं में खासा उत्साह है. बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं ने डाॅ गोस्वामी का पट्टा ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विशेष रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, सचिव अनिल सिंहा, ताज खान , अनिल महतो, राकेश पांडेय, केशव प्रसाद,प्रताप कटियार, रामानुज शर्मा, नगर अध्यक्ष अजय खत्री अजय मेहता, चन्द्र मोहन तियू, कामेश्वर विश्वकर्मा तथा शिवकुमार राम सम्मिलित थे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+