हजारों की संख्या में आदिवासी संगठन पहुंचे गिरीडीह, सरकार का किया पुतला दहन

गिरिडीह (GIRIDIH) गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन के पारसनाथ पहाड़ में आदिवासी समुदाय के द्वारा सम्मेद शिखर मधुबन के पारसनाथ पहाड़ में मंगलवार को एक साथ कई आदिवासी संगठन के साथ कई गैर आदिवासी संगठन के नेताओं ने बड़ा जुलूस निकाल कर मोदी सरकार , हेमंत सरकार, गिरिडीह के सदर विधायक सोनू के खिलाफ नारेबाजी की. पहाड़ के एक किलोमीटर ऊपर आदिवासियों के पूजन स्थल दिशोम मांझी थाना में तीनों का पुतला भी जलाया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिलाओं के साथ युवक और युवतियां जुटी और मधुबन के फुटबाल मैदान से विशाल जुलूस निकाला, पूरे मधुबन में विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस पहाड़ पहुंचा.
रिपोर्ट :दिनेश कुमार, (गिरीडीह)
4+