पलामू(PALAMU):जिले के हुसैनाबाद व हैदरनगर में शनिवार को राजद विधायक संजय कुमार सिंह यादव के साथ कार्यकर्ताओ व समर्थकों का विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गयी.इसमें हजारों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता झंडा, बैनर उड़ाते शामिल हुए. विधायक संजय कुमार सिंह यादव के पुरन्दर विगहा स्थित आवास से बाजे गाजे के साथ निकली जुलूस मुख्य मार्गों से होते जेपी चौक, गांधी चौक, अंबेडकर चौक, पटेल चौक, कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.वहीं जपला महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दातानगर स्थित दाता पीर बख्श की मजार पर चादरपोशी की.जुलूस में शामिल समर्थक संजय यादव जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारों को बुलंद कर खूब अबीर गुलाल उड़ाए व पटाखे छोड़े.
जुलूस मार्ग में आम अवाम विधायक का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए.हुसैनाबाद शहर के जुलूस मार्ग में भीड़ के कारण सड़क जाम की स्थिति बनी रही.जुलूस मार्ग में दुपहिया और कार जैसे वाहन रुक रुककर आगे चल रहे थे. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव हैदरनगर थाना के एसआई मोहम्मद आजम खान व विवेक कुमार पुलिस बल के साथ जुलूस मार्ग में व्यवस्था बनाने में जुटे रहे.
देवी धाम में पूजा अर्चना कर हुई जुलूस की शुरुआत
हुसैनाबाद से जुलूस हैदरनगर देवी धाम पहुंचा.देवी धाम में जुलूस आने पर विधिवत पूजा अर्चना की गई.देवी धाम से मुख्य पथ, पुराना थाना , बस स्टैंड होते मेन रोड, चौक बाजार में विधायक ने भ्रमण कर लोगों को अभिवादन किया.मस्जिद मुहल्ला में समर्थक कालिया जी, प्रदेश सचिव रिजवान खान, कलामुद्दीन खान, अनुमंडलीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, जावेद खान, फैयाज खान, शमीम राइन, शमीम खान, रमाशंकर चौधरी, मदन पासवान आदि ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.यहां से बड़ा शिवालय, मरघटिया रोड होते भाई बिगहा स्थित सैयद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर विधायक का जत्था पहुंचा. भाई बिगहा में उनका भव्य स्वागत हुआ.उन्होंने मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र के लोगों के अमन चैन की दुआ मांगी.
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने यह साबित कर दिया है कि तोड़ने की राजनीति करने वाले लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है.यह राज्य और देश भाईचारे से चलेगा.नफरत की राजनीति को नकार कर जनता ने मुहब्बत की राजनीति का साथ दिया है.उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति को जनता नकार चुकी है.
इस मौके पर एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, नेहाल असगर, खुर्शीद खान, रामजनम सिंह, कलामुद्दीन खान, रवि यादव, कामख्या नारायण सिंह, अभय कुमार सिंह, विनय सिंह यादव, राजेश यादव, अरबिंद पासवान विजय गुप्ता, अशोक पाल, डॉ. एजाज आलम, इजहार अंसारी, सज्जू खान, अलाउद्दीन खान उर्फ पाले खान, देव कुमार बोस समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.
4+