Dhanbad: किस मुखिया पर और कहां ग्रामीण महिला ने लगाया जमीन कब्जाने का आरोप,पढ़िए

धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी. इसमें गोविंदपुर के फकीरडीह से आए व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनके प्लॉट के आगे सरकारी जमीन है. वहां के मुखिया जबरन उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे है. इस कारण उन्हें अपने प्लॉट तक आने-जाने में कठिनाई हो रही है. बिजली कनेक्शन लेने में भी मुखिया द्वारा अड़चनें डाली जा रही है.
वहीं गोविंदपुर के अमरपुर से आई महिलाओं ने उपायुक्त को बताया कि उनके क्षेत्र के आने-जाने के रास्ते, सरकारी कूप, काली स्थान की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. इसके अलावा जनता दरबार में पंजी 2 में जमीन को दर्ज कराने, ग्रीन राशन कार्ड को अंत्योदय योजना में स्थानांतरित कराने, मकान का मुआवजा दिलाने, सरकारी जमीन पर पेट्रोल पंप बनाए जाने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई. उपायुक्त में सभी शिकायतों पर संज्ञान लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उसका निराकरण करने के निर्देश दिए. जनता दरबार में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+