रांची (RANCHI) : भाजपा ने लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लेकिन इस घोषणा के बाद से एक तरफ जहां भाजपा के तमाम समर्थकों में उत्साह है. तो वहीं कुशवाहा समाज में नाराजगी दिखाई दे रही हैं. इस मामले में कुशवाहा समाज के अध्यक्ष राजू महतो के द्वारा रांची में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड के 11 लोकसभा सीटों में एक भी उम्मीदवार कुशवाहा समाज से नहीं लिया है. साथ ही अन्य विषयों को लेकर कुशवाहा समाज ने एक जुटता दिखाई और कहा की कुशवाहा समाज की आबादी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवास करती है. लेकिन इसके वाबजूद भी भाजपा ने एक भी उम्मीदवार कुशवाहा समाज से नहीं लिया है.
स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा ने भाजपा का राष्ट्रीय स्तर तक बनाया था पहचान
उन्होंने आगे कहा कि 1980ईं सें पहलें भाजपा से जितने वाले प्रत्याशी स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा थे, जो कुशवाहा जाति से थे. और भाजपा का राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने में स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इस लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से कुशवाहा समाज मांग करता है कि कोडरमा से प्रणव वर्मा जो स्व. रीत लाल प्रसाद वर्मा के सुपुत्र है उन्हें बनाया जाए.
प्रत्याशी नहीं बनाने की स्थिति में स्वयं चुनाव लड़े प्रत्याशी
राजू महतो ने कुशवाहा समाज के प्रत्याशियों ने अपील करते हुए कहा कि दलों के द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाने की स्थिति में चुनाव लड़े और कुशवाहा समाज का वोट पार्टी हितों को छोड़कर जाति हित में निर्णय लिया जाएगा और कुशवाहा समाज की जनसंख्यात्मक भागीदारी के लिए कुशवाहा समाज सजग और तत्पर रहेगा.
रिपोर्ट. मेहक मिश्रा
4+