साहिबगंज : कौशल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मंत्री आलमगीर आलम ने किया रवाना

साहिबगंज (SAHIBGANJ) : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल रथ को साहिबगंज के बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर गावं से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सभी बेरोजगार युवकों एवं युवतियों जो कि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई छोड़ चुके हैं और जिनकी आयु 18-35 वर्ष है. उनको इस कौशल रथ के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल को निखारने के लिए शुभकामनाएं दी और आशा की इस कौशल रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में जागरुकता आएगी और वह आगे बढ़कर रोजगार से जुड़ेंगे. ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पलाश के अंर्तगत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत तीन माह से लेकर एक साल तक के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को किसी भी तरह का कोई भी खर्च वहन नहीं करना होगा.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है.वर्तमान समय में योजना को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है. इसी उद्देश्य से ये कौशल रथ को रवाना किया गया है. जो साहेबगंज जिले के सभी प्रखंडों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को जागरुक करने का कार्य करेगी ग्रामीण विकास मंत्री ने विशेष रुप से अपील करते हुए योग्य एवं जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा ने की अपील की. साथ ही साथ कहा कि अगर इस योजना को सही तरीके से धरातल पर उतारा जाए तो साहेबगंज जिले के विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी.
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक पलाश (जेएसएलपीएस) मतीन तारीक,जिला प्रबंधक कौशल रोजगार राजेंद्र कुमार,जिला प्रबंधक आजीविका अनिरुद्ध कुमार, जिला समन्वयक मोहम्मद आसिफ इकबाल,जिला वित्त प्रबंधक राजेश कुमार,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बरहरवा मो फैज़ आलम,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बोरियों चांद बाबू अकरम, सरफराज नवाज बीपीओ ईपी,दाऊद टुडू एवं सखी मंडल की दीदी एवं अन्य कैडर उपस्थित थे.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+