उड़ीसा से बिहार गांजा ले जा रहा था तस्कर, पुलिस ने बीच में ही किया गिरफ्तार

गुमला (GUMLA): गुमला जिले में नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर. तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. आए दिन पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गुमला जिले के घाघऱा ताना क्षेत्र से सामने आया है. जहां से पुलिस ने एक व्यक्ति को 9 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान दीपर कुमार के रूप में की गई है, जो मुख्य रूप से बिहार के रोहतास का रहने वाला बताया जा रहा है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घाघरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा नशिली पदार्थ होने की जानकीर दी मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने एक टीम का गठन किया. जांच करते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचा तो पुलिस को देख संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पिछा करते हुए उसे पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 9 किलो का गांजा बरामद किया गया.
उड़ीसा से बिहार ले जा रहा था गांजा
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह उड़ीसा से गांज ले कर आ रहा है. वह उसे बिहार के रोहतास में ले जाकर बेचता है. जिससे उसे काफी फायदा होता है. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर जरूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि इस मामले में अभी और भी तस्कर को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.
रिपोर्ट. सुशील कुमार सिंह
4+