दुमका (DUMKA): दुमका के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 दिसंबर को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे. जिसमे शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से खिलाड़ियों का आना जारी है. पूरे भारत से सौ से अधिक खिलाड़ी अब तक दुमका पहुंच चुके हैं जिनमे ग्रैंड मास्टर तथा इंटरनेशन मास्टर भी शामिल है. ज्ञात हो कि 8 लाख से अधिक की ईनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता झारखंड की अबतक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता मानी जा रही है.संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी तथा जिला शतरंज संघ के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल टूर्नामेंट के आयोजन तथा संचालन का जायजा लगातार ले रहे हैं. उन्होंने कहा की चार दिनों तक चलने वाला यह आयोजन राष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहभागिता से भव्य हुआ है. यह प्रतियोगिता स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी रेटिंग बेहतर करने का अच्छा अवसर है.
वहीं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने कहा कि दुमका के लिए यह तीसरा अवसर है जब शतरंज का राष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है. लेकिन यह आयोजन हर मायने में बड़ा है. छोटी छोटी संचालन समितियों द्वारा सारी तैयारियां पूरी की जा रही है.
टूर्नामेंट की तैयारी में सचिव घनश्याम प्रसाद साह के साथ दीपक झा, मिट्ठू पांडे, हरिलाल प्रसाद, दीपक कुमार अग्रवाल, दीपक कुमार साह, प्रेम कुमार, शिशिर घोष, अंजनी शरण, मो. अकबर, प्रकाश कुमार, मनोज घोष, अनुराग, नंदन, अमित कुमार एवं अन्य लगातार प्रयासरत हैं.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+