साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने शनिवार साहिबगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण कर उसे लोकार्पित किया.यह प्रतिमा नगर परिषद क्षेत्र स्थित चैती दुर्गा मंदिर के समीप स्थापित की गई हैं.इस प्रतिमा का निर्माण राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने विधायक निधि मद से करवाया हैं.अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण को लेकर निवर्तमान स्थानीय पार्षद उपेंद्र राय व चैती दुर्गा पूजा समि ति व प्रबुद्ध जनों के द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही थी,जिसे राजमहल अनन्त ओझा ने पूरा किया.
पंडित दीनदयाल की ये प्रतिमा अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी- अनंत ओझा
विधायक ने प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल की ये प्रतिमा अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी.आगे विधायक ने कहा एकात्म मानववाद दर्शन के साथ दुनिया को जिन्होंने परिचित कराने का काम किया, वैसे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दिन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ हैं.उन्होंने अपने चिंतन और कार्य कुशलता से भारत माता का मस्तक ऊंचा किया, उनके द्वारा दिए गए एकात्म मानव वाद का दर्शन आज पूरे विश्व को एकजुटता के सूत्र में बांध रहा है.दीनदयाल उपाध्याय के लिए राजनीति साध्य नहीं,साधन थी.
जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास नहीं होता, राष्ट्र पुनर्निर्माण का सपना अधूरा है
सामाजिक जीवन में पिछड़ेपन के खात्मे की परम आवश्यकता उनके मानस में गहरी बैठी थी.उनका मानना था कि जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है. हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+