प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से मीडिया कप क्रिकेट 2024 का शुभारंभ, एसएसपी के साथ क्रिकेटर सौरव तिवारी रहे मौजूद

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के बार्षिक खेलोत्सव मीडिया कप क्रिकेट 2024 का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को कीनन स्टेडियम में हुआ. इस दौरान बैंड की प्रस्तुति के साथ आकर्षक नृत्य कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया. आयोजन के मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने कहा पत्रकारिता के साथ खेलकूद का समन्वय अनुठा है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को खेल उत्सव में भाग लेते देखा. यह अविस्मरणीय है, समाज के लिए भी अनुकरणीय है. उन्होंने सभी पत्रकारों को आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया.
मीडिया कप क्रिकेट 2024 के लिए रविवार को जर्सी लॉन्च किया गया
जमशेदपुर की ओर से आयोजित होने वाले मीडिया कप क्रिकेट 2024 के लिए रविवार को जर्सी लॉन्च किया गया.गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी टीमों के कप्तान के साथ आयोजन समिति के सदस्य शामिल थे. इस दौरान ड्यूज बॉल के लिए आठ तथा टेनिस बॉल की छह टीमों के साथ प्रदर्शनी मैचों के लिए भी जर्सी लॉन्च किए गए. आयोजन में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे, पंकज सिंह.कमलेश सिंह.रंजन गुप्ता और अनूप साव उपस्थित थे. जिसका संचालन अंतरा बोस ने किया. पहले दिन का प्रदर्शनी मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया.
14 फरवरी से टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा
आपको बताये कि 14 फरवरी से टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसके बाद 21 फरवरी से ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा.टेनिस बॉल क्रिकेट के मैच और मेरी ग्राउंड में खेले जाएंगे, जबकि ड्यूज बॉल क्रिकेट के मैच कीनन स्टेडियम में तथा टेल्को स्टेडियम में खेले जाएंगे.ड्यूज बॉल में कुल आठ टीमें भाग ले रही है जबकि टेनिस में छह टीमें शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में पिछली बार की तरह जमशेदपुर शहर के अलावा अंचल के मीडियाकर्मी भी भाग ले रहे है. इस आयोजन में कुल साढ़े तीन सौ से ज्यादा पत्रकार व मीडियाकर्मी भाग ले रहे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+