रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देश पर खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक के द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ईट भट्टो के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 ईट भट्टों के संचालकों को अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने, अवैध कोयले का इस्तेमाल करने और बिना सीटीओ के ईट भट्टों का संचालन करने का दोषी पाया गया. जिसके उपरांत सभी 10 ईट भट्टों के संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+