रामगढ़: अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ प्रशासन का अभियान फेल, पुलिस की कमी के कारण लौटना पड़ा खाली हाथ


रामगढ़(RAMGARH): कुजू ओपी क्षेत्र के मौजा सेवटा स्थित एक बड़े सरकारी भूखंड पर वर्षों से जमे अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ शुक्रवार को शुरू किया गया अभियान पर्याप्त पुलिस बल की कमी के कारण टांय-टांय फिस्स होकर रह गया. सरकारी भूमि जिसका खाता संख्या- 96, प्लॉट संख्या -1048, कुल रकबा 8 एकड़ 48 डिसमिल है पर अवैध कब्जा धारियों से मुक्त कराने को लेकर रामगढ़ एसडीओ के निर्देश पर सीओ जयकुमार राम ने अंचल निरीक्षक सुरेश प्रसाद वर्णवाल को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया. लेकिन मौके पर अवैध कब्जा धारियों के भारी विरोध और इससे निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की कमी को देखते हुए दंडाधिकारी अपने दल बल और बुलडोजर सहित उक्त भूमि से बैरंग वापस लौट गए.
अंचलाधिकारी मांडू ने एसडीओ को पत्र लिखकर मांगा पर्याप्त पुलिस बल
इधर, अभियान की असफलता के बाद अंचलाधिकारी जयकुमार राम ने तत्काल एसडीओ रामगढ़ को पत्र प्रेषित करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है. ताकि अतिक्रमण मुक्त अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+