रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की तरफ से भुरकुंडा स्थित एसबीआई बैंक के साथ-साथ एलआईसी कार्यालय के समक्ष सेमवार को केंद्र सरकार द्वारा अडानी ग्रुप में जनता का जमा रकम पूंजी को लगाने को लेकर विरोध किया गया. विरोध में उपस्थित भाकपा जिला सचिव कामरेड विष्णु कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों पर मेहरबान है जहां एक ओर निजी करण पर जो है वही आम जनता का पैसा भी अब अडानी ग्रुप में लगाकर देश को एक बड़े आर्थिक संकट में डाल दिया है. अभी तक 33000 करोड़ रुपए डूब चुके हैं. वहीं अडानी समूह के ऊपर एसबीआई बैंक और अन्य बैंकों के 80000 करोड़ हजार रुपए का कर्ज हो गया है.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारे
देश की जनता सरकार से जवाब मांग रही है कि लगाए गए आम जनता की रकम को सार्वजनिक करें. वहीं सभी संगठन के साथियों ने पुरजोर विरोध कर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए और जनता का पैसा लूटना बंद करो के साथ विरोध किया. विरोध करने वाले में कॉमरेड विष्णु कुमार भाकपा जिला सचिव मनोज कुमार महतो अंचल सचिव महमूद अंसारी ,रामजन्म यादव सुनील सिंह, सुरेश यादव ,मनोज पहान, राज गिरी चौधरी, राहुल कुमार, कृष्णा बेदिया, देवा मुंडा सोनू अंसारी आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+