देवघर (DEOGHAR) : देश में इन दिनों स्वास्थ्य समस्या बढ़ती जा रही है. गंभीर बीमारी वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जो सक्षम है वो अपना उच्च स्तरीय जांच और इलाज करवा लेते हैं. लेकिन जो गरीब है और वे कई गंभीर बीमारी से झूझ रहे वैसे लोग अब आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति का सहारा ले रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर एक निजी संस्था द्वारा बाबानगरी देवघर में एक निःशुल्क आध्यात्मिक चिकित्सा शिविर आयोजित की जा रही है. दो दिन के इस आध्यात्मिक शिविर के सफल बनाने के लिए देवघर पुलिस तत्पर दिख. खुद एसपी सुभाष चन्द्र जाट की मौजूदगी में बुधवार के पहले दिन के शिविर का समापन हुआ.
लोगों को मिला चिकित्सीय समस्याओं से निदान
राजस्थान के पुष्कर के रहने वाले अध्यात्म गुरु श्री अभिमन्यु जी द्वारा अपने आध्यात्मिक प्रद्धति से लोगों के चिकित्सीय समस्याओं का निदान किया जा रहा है. पहला दिन लगभग 8 हजार लोगों ने अपनी समस्या रखी. कतार में बैठे इन सभी लोगों को एक एक कर देख उनकी गंभीर बीमारियों की जानकारी ली गयी और आध्यात्म गुरु श्री अभिमन्यु जी द्वारा सबका इलाज किया गया.
आध्यत्मिक शक्ति से इलाज का हुनर
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आध्यात्म गुरु ने बताया कि समाज और धर्म से उठ कर सभी की सेवा करना ही परोपकार होता है. इन्होंने कहा कि समाज मे फैली कुरीतियों को लेकर बीमारी ज्यादा हो रही है. मनोचिकित्सक का उच्च पढ़ाई करने वाले डॉ अभिमन्यु ने अपनी कला से सबको मोहित किया. इन्होंने बताया कि इनके माता पिता के आध्यात्म होने के कारण इनका लालन पालन भी आध्यात्मिक माहौल में हुआ. इन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई विरोधी भी है लेकिन उनसे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. इन्होंने कहा कि ये कोई विशेषज्ञ नहीं है फिर भी अपनी आध्यत्मिक शक्ति से सबो का इलाज करते हैं. जिसका शत प्रतिशत परिणाम भी सामने आ रहा है. इस मौके पर पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+