गिरिडीह (GIRIDIDH) : गिरिडीह के मधुबन के सम्मेद शिखर पारसनाथ की वंदना करने आए मध्य प्रदेश के जैन तीर्थ यात्री को बुधवार की सुबह ठंड लगने और हार्टअटेक आने से उनकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इस बीच जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह जैन समाज के अविनाश सेट्ठी, सुनील जैन, आशीष शर्मा, नवनीत सिंह समेत कई स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को हिम्मत देने के लिए जुटे रहे.
गाड़ी में हुई मौत
60 वर्षिय मृतक का नाम महेंद्र जी श्रीमाल है, और वह मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले थे. वह अपने परिवार समेत उज्जैन से करीब दो सौ जैन तीर्थ यात्री का जत्था मध्य प्रदेश से मधुबन आए थे. इस दौरान मंगलवार को सभी पारसनाथ पहाड़ से वंदना कर नीचे उतरे, और सभी बिहार के राजगीर जाने की तैयारी में थे. इसी क्रम में बुधवार की सुबह मृतक को ठंड लगने के साथ हार्टअटैक हुआ और गाड़ी में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल रहा.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+