पतरातू (PATRATU) : रांची में 2 मार्च 2023 को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात 3 फरवरी को जी 20 समिट में आए हुए सैकड़ों विदेशी मेहमान पतरातू की धरती पर स्थित पतरातु लेक रिजॉर्ट भ्रमण को पहुंचेंगे. इसको लेकर स्तर पर पतरातु लेक रिजॉर्ट डैम परीक्षेत्र के साथ साथ नवनिर्मित जी प्लस 3 गेस्ट हाउस और डैम के बीच नेतुआ गांव स्थित आईलैंड टापू में सौंदर्य करण के साथ हर तरह की सुविधा जनक व्यवस्था और पुख्ता सुरक्षा की जा रही है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ-साथ राजधानी रांची के आला अफसरों का आए दिन निरीक्षण कार्य चल रहा है. ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी और सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल पतरातु लेक रिजॉर्ट पहुंचे और निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कार्य में लगे पदाधिकारियों और कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए.
एसपी और उपायुक्त ने भी लिया जायजा
रामगढ़ एसपी पियूष पांडे और उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा लगातार पतरातु लेक रिजॉर्ट में आने वाले डेलिगट्स के सुरक्षा और सुविधा का मुआयना कर रहे हैं. इस संदर्भ में एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि सिक्योरिटी के लिहाज से हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. पतरातु लेक रिजॉर्ट के सभी गेट में सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती होगी. अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी हमारी बातें हो रही हैं. आगामी 3 मार्च को कहीं किसी तरह की चुक की संभावना नहीं है. प्रशासन अपनी ओर से सुरक्षा और सुविधाओं के हर इंतजाम को बड़ी ही बारीकी से एग्जामिन कर रहे हैं. उस दिन पतरातु लेक रिसॉर्ट की ओर आने वाली सभी सड़कों के ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. वहीं उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी हर पहलू को बड़ी ही बारीकी से देखते हुए हर तरह के इंतजामात का मुआयना की.
क्या है G-20 Summit
बता दें कि राज्य की राजधानी रांची में गुरुवार को जी-20 की बैठक होनी है. यह बैठक रांची के रेडिसन ब्लू होटल में होगी. इसमें कई देशों के 20 और भारत के 1 प्रतिनिधि सहित अन्य देशों से जुड़े करीब 60 लोग इस बैठक में शामिल होंगे. विभिन्न देशों से आए डेलिगेट्स इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य, पर्यावरण, इंपोर्ट एक्सपोर्ट और सिक्योरिटी के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बीते दिन यानि मंगलवार को ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी के रांची पहुंचे. रांची राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने होटल रेडिसन ब्लू में ब्राजील के प्रतिनिधि का स्वागत किया. उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त Liasion officer को अपने कार्य और दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करते हुए डेलीगेट का अच्छी तरह से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं G-20 Summit में भाग लेने के लिए G-20 देशों के और भी डेलिगेट्स और MEA & DST Officials बुधवार को भी रांची पधारेंगे. होटल रेडिसन ब्लू और चाणक्य बीएनआर में इन सभी के आवासन की व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+