गिरीडीह(Giridih): बुधवार को गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के अंतर्गत गूंमगी पंचायत के खिड़कियां मोड़ ,लचकन ,लेवाडिया सहित पंचायत के कई गांव में चल रहे मनरेगा योजनाओं का डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें क्षेत्र में बन रहे हैं डोभा, बागवानी आदि शामिल है. इस दौरान उन्होंने मानकों के आधार पर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई गड़बड़ी होगी तो निश्चित ही उन लोगों पर कार्रवाई होगी, जिनके नाम पर योजनाएं ली गई हैं.
योजना से संबंधित बोर्ड नहीं मिलने पर भड़के डीआरडीए
वहीं मनरेगा से संबंधित कर्मियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करने में अपनी तत्परता दिखाएं. स्थल जांच के दौरान खिड़कियां मोड़ के पास अनिल राय के जमीन पर बन रहे नलकूप निर्माण में मनरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले मजदूर मिट्टी काटते दिखे तो वहीं मनोज यादव के कूप में ईट से बांधते व कार्य करते हुए देखा गया. परंतु दोनों कूप निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगा था और ना ही मेडिकल कीट, मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड, आदि नहीं मिला, जिसके कारण वे पंचायत कर्मियों के ऊपर भड़कते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्यशैली में सुधार लाएं. क्षेत्र में चल रहे हैं बागवानी डोभा निर्माण सहित मनरेगा से संबंधित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+