बोकारो (BOKARO) : गोमिया प्रखंड के साड़म संतोषी मंदिर फुटबॉल मैदान में साड़म पूर्वी और साड़म पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह,विधायक प्रतिनिधि सह आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी,साड़म पूर्वी की मुखिया अनारकली, पंचायत समिति सदस्य विष्णु लाल सिंह, चांदनी देवी,प्रखंड बीस सूत्री सदस्य रामकिशुन रविदास आदि ने संयुक्त रूप से ऑन द स्पॉट समाधान किये गए. योग्य लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में आम ग्रामीणों के सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति और सहकारिता विभाग, कोविड-19 टीकाकरण, कल्याण विभाग,सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम विभाग सहित कुल 20 स्टाल लगाए गए थे.
प्राथमिकता के आधार आवेदन का हुआ सामाधान
इस अवसर पर जिप सदस्य आकाशलाल सिंह ने कहा कि पंचायत के लोगों का सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कई तरह के योजना चला रही है. पंचायत का विकास सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा. शिविर में प्राथमिकता के आधार पर त्वरित आवेदन को लेते हुए समाधान किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रखंड के कई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. इसके बावजूद भी ग्रामीणों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने का प्रयास किया गया है.
पंचायत के प्रतिनिधियों पर फूटा ग्रमीणों का गुस्सा
वहीं योजना का लाभ नहीं मिलने से कई ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी नजर आई. योजना का लाभ नहीं मिलने पर एक महिला लाभुक ने तो अपना सारा गुस्सा पंचायत के प्रतिनिधियों पर ही निकाल दिया. उन्होंने कहा कि मैं काफी गरीब हूं, हमलोग पांच बाल-बच्चे हैं, रहने के लिए अपनी छत नहीं है. प्रतिनिधियों के पास जाते हैं तो वे पैसे की मांग करते हैं. ऐसे में हम कहां जाए. कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना दीदी बाड़ी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,पशुपालन आदि के लिए ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त किए गए. वहीं फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत शराब बेचना छोड़ स्वरोजगार से जुड़ने को इच्छुक कई महिलाओं के बीच दस-दस हजार रुपये का चेक का वितरण किया गया.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया
4+