- Local News
- Jharkhand News
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : अगर आप भी किसी निजी बैंक में निवेश कर रहे हो तो सतर्क हो जाएं. आजकल बाजार में अनगिनत ऐसे नए बैंक खुल गए हैं जो आपको पैसे दोगुना करने का लालच देकर आपसे अच्छी खासी रकम जमा करवा लेते हैं. जिसके बाद कंपनी ही गायब हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला जमशेदपुर से भी सामने आया है. जहां एक नन बैंकिंग कंपनी लोगों का करोड़ो रुपए लेकर रफू चक्कर हो गई. बता दें कि कोलकाता के एक नन बैंकिंग कंपनी समृद्धि प्राइवेट लिमिटेड ने हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. इसको लेकर निवेशक और एजेंटों ने मंगलवार तो प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा. जिसमें इनके पैसे रिलीज करने का आदेश दिए जाने की मांग की गई है.
पैसे दोगुना करने का दिया लालच
कोलकाता के एक नन बैंकिंग कंपनी के मालिक प्रशाद कुमार चक्रवर्ती ने कोल्हान में बैंक का तीन कार्यालय खोला और लोगों को तीन साल में पैसे दोगुना होने का लालच देकर उनसे पैसे लिए. अच्छे-खासे पैसे जमा होने पर यह कंपनी नौ दो ग्यारह हो गई. अब निवेशक अपने पैसा की मांग को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, इन निवेशकों के साथ एजेंटों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा. जिसमें मांग की गई है कि जिन-जिन लोगों का पैसा का झटका लगा है, उन्हें रिलीज करने का आदेश दिया जाए.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Thenewspost - Jharkhand
4+

