दुमका (DUMKA) : 26 वा राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक के धारवाड़ के हुबली में 12 से 16 जनवरी को तक आयोजित होना है. इसमें झारखंड के प्रतिनिधित्व दुमका के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एनएसएस स्वमसेवक जतिन कुमार करेंगे. जतिन कुमार ने रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईमेल के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम में आने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही जतिन 8 से 10 जनवरी तक मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में भी जतिन कुमार शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुआना के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगा.
50 एनएसएस स्वयंसेवकों का हुआ चयन
प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का थीम प्रवासी अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार रखा गया है. कार्यक्रम में पूरे भारत से 50 एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. इसमें भारतीय युवाओं के साथ-साथ 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे. जिसमें मुख्य रुप से गुआना के राष्ट्रपति और उनके 30 मेंबर, सूरीनाम के राष्ट्रपति, गबन के प्रधानमंत्री, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, पनामा के विदेश मंत्री परिषद के पांच मंत्री, अमेरिका, जापान, इजराइल, कनाडा के काउंसलर जनरल, घना, मलावी के हाई कमिश्नर, थाईलैंड, सिंगापुर के वाइस काउंसलिंग के आने की उम्मीद है. कार्यक्रम में जतिन कुमार को भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
दुमका वासियों को गर्व
जतिन ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जो 12 जनवरी से 16 जनवरी कर्नाटक में निर्धारित है, उसमें भारत के विभिन्न राज्य से चयनित स्वयंसेवक पहुंचकर अपनी कला प्रदर्शित करेंगे. जतिन कुमार के चयन पर दुमका वासियों को गर्व है. एयर बधाई देने वालों का तांता लगा है. बधाई देने में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख दुमका, सांसद सुनील सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, एसकेएमयू के कुलपति प्रो. सोना मिंज, प्रति कुलपति डॉ विमल सिंह, कुलसचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय कुमार सिंह ,डॉ जय कुमार साह, डॉ विनय कुमार डॉक्टर शंभू सिंह, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर धनंजय मिश्रा, दुमका जिला खेल अधिकारी तूफान पोदार, डॉ विनोद शर्मा, डॉ एस एल बोंडिया, डॉ शमशेर तबरेज अली, अजय शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विनोद लाल सहित राजेंद्र प्रसाद साह प्रमिला देवी, नरेंद्र कुमार गुप्ता , दीपा भारती, डॉक्टर पूजा गुप्ता, प्रीति प्रिया, प्रीति किरण, खुशबू कुमारी, अभिषेक रंजन, संजय पाल, दीपक राय का नाम शामिल है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+