जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मुसाबनी के सीओ रामनरेश सोनी की हर्ट अटैक से मौत हो गई. सोमवार की सुबह मुसाबनी स्थित आवास में ही हर्ट अटैक आया. जिसके बाद अनन-फानन में इन्हें टीएमएच ले जाया गया. यहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे को छोड़ गये सीओ
मुसाबनी सीओ रामनरेश सोनी का भरापूरा परिवार था. परिवार में इनकी पत्नी, एक दस साल की बेटी और एक तीन साल का बेटा है. सूचना पाकर जिले को उपायुक्त विजया जाधव के अलावा तमाम आला अधिकारी टीएमएच पहुंचे. इस घटना से प्रशासन में शोक की लहर है. वे मुसाबनी के सीओ थे . जून 2022 में इनका एसडीओ के पद पर प्रमोशन भी हो चुका था बस पोस्टिंग होनी बाकी थी. राम नरेश सोनी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली तालीम
रामनरेश सोनी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य और दिल्ली से सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री ली है. साल 2010 में एटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बीडीओ कम सीओ के पद पर पलामू सतबरूआा प्रखंड में हुई थी. अब तक उन्होंने झारखंड के पलामू, धनबाद, साहेबगंज और बोकारो में अपना योगदान दिया था.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+