गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी के भरखर में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान चला कर इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बेवी देवी के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने दिवंगत डुमरी विधायक सह शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के क्षेत्र में किए गए कार्यों को दोहराया और कहा की वे लगातार क्षेत्र की जनता के लिए अपने प्राण त्याग दिए हैं. उनके बलिदान को खाली नहीं जाने देना है. उनकी पत्नी बेवी देवी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है.
इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपने दामन में झांकने की सलाह दी और कहा की जनता ने उन्हें नकार दिया है. इसलिए वह पार्टी का विलय कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा था कि वह कुतुब मीनार से कूद कर जान दे देंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे जब जनता ने उन्हें नकार दिया है. उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उन्हें ठुकरा दिया तो उन्हें लगा कि वह अब झारखंड के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे इसलिए बाबूलाल मरांडी फिर से भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं. वहीं उन्होंने बाबूलाल मरांडी को सलाह देते हुए कहा कि चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बाबूलाल कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थें.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+