गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी उपचुनाव को देखते हुए गिरिडीह पुलिस और उत्पाद विभाग पूरे इलाके में सक्रिय है. इसी बीच अवैध शराब को राडार पर रखकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने मुफ्फसिल और बिरनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर भठ्टियों को ध्वस्त किया और महुआ शराब को नष्ट कर दिया.
उत्पाद विभाग और पुलिस ने गडरमी में की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेत्तृव में एसआई प्रमोद सिंह ने गडरमा गांव में अभियान चलाया. इस दौरान गडरमा गांव में ही पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उस लोकेशन को खोजने में सफल रही. जहां पिछले कई महीनों से अवैध महुआ शराब निर्माण का धंधा चल रहा था. छापेमारी की भनक लगते ही मौके से धंधेबाज फरार हो गए. जबकि पुलिस और उत्पाद विभाग के जवानों ने मिलकर करीब 5 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया. साथ ही 1200 लीटर शराब को भी नष्ट कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ बिरनी थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने रजमनिया जंगल में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी किया. और तीन सौ किलो जावा के साथ 150 लीटर महुआ शराब को ऑन द स्पॉट ही नष्ट कर दिया. फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब के तस्करों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+