चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक आहूत की गई .
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2023 हेतु कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें 20615 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 28 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें 13642 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा संपन्न कराने में कोई दिक्कत ना हो उसके मद्देनजर पिछले वर्ष की दिक्कतों पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही स्कूल की दूरी एवं अवस्था को देखते हुए परीक्षा केंद्र का चयन किया गया है . जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके .
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+