खूंटी(KHUNTI):जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक लूटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी राहगीरों को अपना निशाना बनाता था. लूट की घटना बढ़ता देख खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहायता और सुचनातंत्र के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन अपराधीयों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया जिसमें दो नाबालीग हैं, गिरफ्तार अपराधी अभिराम लोहरा जमुवादाग खूंटी का रहने वाला है.गिरफ्तार अपराधी के पास से लुट की अपाची मोटरसाइकिल और लुट में प्रयुक्त पल्सर बाईक के अलावा 4650 रूपये नगद बरामद किया है.
इसके अलावा एसबीआई बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, रसीद बुक, जमीन का कागजात ,एक काला रंग का पर्स बरामद हुआ. दोनों नाबालिग को निरूद्ध करते हुए, आरोपी अभिराम लोहरा को पुलिस ने जेल भेज दिया. खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इनसे पुछताछ के क्रम में पता चला कि इनके अन्य सहयोगी भी हैं जिसके पास लुट की अधिकांश रकम उनके पास है. फरार अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
बता दे कि 17 दिसंबर 2022 को दंपत्ती से रेवा के पास अपराधियों ने बाईक व तीन हजार रूपये नगद लुट लिया था. जिसके बाद खूंटी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं दूसरी घटना 30 जनवरी 2023 को तोरपा रोड कटहल टोली के पास शराब दुकान से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे एसआईएस सुरक्षा कर्मी से 169 हजार की लुट हुई थी.
4+