डीवीसी मैनेजमेंट के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

धनबाद(DHANBAD): डीवीसी मैनेजमेंट के खिलाफ मंगलवार से धरना शुरू हो गया है. धरना में प्रबंधन की मनमानी से परेशान पेंशनर्स एवं स्थानीय दुकानदार शामिल है. यह धरना मैथन बचाओ समिति के बैनर तले शुरू हुआ है. धरना का नेतृत्व पूर्व विधायक अरुण चटर्जी कर रहे है. मंगलवार की सुबह आंदोलनकारी डीवीसी प्रशासनिक भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैकड़ो की संख्या में पहुंचे दुकानदार एवं पेंशनरों ने डीवीसी के खिलाफ हल्ला बोला और कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी तरह से मान नहीं ली जाती, तब तक धरना जारी रहेगा.
प्रबंधन मनमानी करने का लगाए गए आरोप
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पूरी तरह से प्रबंधन मनमानी पर उतर गया है. सीएसआर के तहत जो काम होना है, वह होता नहीं है. लोगों को बिजली और पानी भी नहीं मिलता. आसपास के गांव की बिजली काट दी गई है. 250 पेंशनरों के घर के भाड़े में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. स्थानीय दुकानदारों को घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. अरूप चटर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार डीवीसी को निजी हाथों में सौपने की साजिश कर रही है. लेकिन हम किसी भी कीमत पर इसे कामयाब नहीं होने देंगे. जब तक प्रबंधन मांगे मान नहीं लेता है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+