शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन, शहर में प्रतिमा लगाने का लिया गया निर्णय

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर शौर्य संस्था की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ये समारोह साकची स्थित एक निजी होटल में रखा गया था. इस खास मौके पर संस्था के संगरक्षक राजा भाई, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान सभी सम्मानित अतिथियों ने पूर्व सैनिक, युवा खिलाड़ियों और बुद्धजीवी वर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया.
शहीद किशन दुबे की प्रतिमा का निर्णय
इस समारोह के दौरान इस मंच से शहीद किशन दुबे की माँ ने अपने बेटे किशन दुबे जो आज से 8 वर्ष पूर्व शहीद हुए थे उनकी प्रतिमा शहर के चौक पर लगवाने की बाते कही, जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने आस्वस्त किया. इसकी प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी जा रही है. प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद शहीद किशन दुबे की प्रतिमा शहर में लगाई जाएगी. वहीं सभी उपस्थित गणमान्य लीगों ने भी शहीद किशन दुबे की प्रतिमा लगवाने की बाते कही है. जिसके उपरांत सभी ने निर्णय लिया शहर में इसे स्थापित किया जाएगा.
मां ने जताया दुख
वहीं संस्था के संगरक्षक ने कहा कि से संस्था का एक वर्ष पूरा हो गया है, जिसे देखते हुए संस्था अपने दायित्व को निभाते हुए शहीदों को सम्मानित करने के साथ- साथ युवा खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम कर रही है. आगे भी संस्था इस तरह के कार्य को करती रहेगी, वही शहीद किशन दुबे की माँ ने भी आपने बेटे की प्रतिमा लगवाने के गुहार लगाते हुए कहा कि 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके बेटे की प्रतिमा अब तक शहर में नही लगी है जिसका दुख उन्हें है.
4+