जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : अगर आपके घर भी शादी-ब्याह का माहौल है तो आप सर्तक रहें. घर में किसी भी अंजान को देखने पर आप एक बार ज़रूर पूछ लें कि वह कौन है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रविवार को जमशेदपुर पुलिस ने एक ऐसी ही महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला शहर के हर शादी वाले घर में बिन बुलाए पहुंच जाती थी और वहां से सोने के जेवरों की चोरी करती थी. पुलिस ने इसके पास से एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी सोने का लौकेट, एक जोड़ी कंगन, सोने की अंगूठी, सोने गले का चैन, कान के बाली, पांच मोबाईल और 1 लाख 28 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं.
दुकान में कर रही थी चोरी
चोर महिला शहर के साकची थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में चोरी करते हुए देखी गई. उसकी चोरी करने का सारा नज़ारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी दी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि यह एक पेशेवर चोर है जो घरों में जा कर भी अपने हाथ साफ करती हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने इसके पास से चारी का सामान भी बरामद किया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+