जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज से 10 दिसंबर तक जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मे आयोजित की जा रही है.जिसकी शुरूआत शनिवार सुबह से हो गयी है. आज एशियाई किड्स स्पोर्टस क्लाइंबिंग चैंपियनशिप खेल मे भारत के अलावे 11अन्य देश से भी प्रतिभागियों ने खेल में भाग लिया है.
दो लीड क्लाइंबिंग और एक गोल्ड रिंग वाला प्रतियोगिता शामिल है
वहीं इसमें दक्षिण कोरिया थाईलैंड हांगकांग कज़ाख़िस्तान फिलिपींस सिंगापुर मलेशिया चीन भारत समेत 110 प्रतिभागी इस चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हैं, इस चैंपियनशिप के लिए दो स्पीड दो लीड क्लाइंबिंग और एक गोल्ड रिंग वाला प्रतियोगिता शामिल है, दो अलग-अलग ग्रुप में इवेंट किया जा रहा है.
भारतीय टीम से कुल 30 और 18 खिलाड़ी जमशेदपुर के हैं
आपको बता दे कि यह दूसरा मौका है, जब एशियाई किड्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारत में और वह भी जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया जा रहा है.इस प्रतियोगिता मे भारतीय टीम से कुल 30 खिलाड़ी है. जिसमें 18 खिलाड़ी जमशेदपुर के हैं, प्रतियोगिता का आयोजन शुरू है, सभी खिलाड़ी अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, कल प्रतियोगिता का फाइनल होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+