अगर समाज से नशा पूरी तरीके से खत्म हो जाती है तो मानव जीवन सफल हो जायेगा : SP


रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले के नावाडीह पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्क्रम में मुख्य रुप से नशा मुक्ति, ठंड को देखते हुए कंबल वितरण और छोटे बच्चों के बीच में अनपराश का कार्यक्रम किया गया.
बच्चों को अच्छे संस्कार की शुरुआत घर से हीं करनी होगी
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ SP अजय कुमार शामिल हुए. रामगढ़ एसपी ने कहा कि इस समाज को अगर बेहतर बनाना है तो हर घर से नशा को समाप्त करना अति आवश्यक है. अपने बच्चों को अच्छे संस्कार की शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी. अगर समाज से नशा पूरी तरीका से खत्म हो जाती है तो मानव जीवन सफल हो जायेगा.
सभी को लेना होगा संकल्प
नशा करने वाले लोग अपने घर परिवार और समाज को बर्बाद करते हैं. इसलिए हम सभी को संकल्प लेना होगा नशा खत्म करने की शुरुआत पहले अपने घर से करें उसके बाद ग्राम टोला से लेकर समाज तक खत्म कराएं. इस कार्यक्रम में SP के हाथों छोटे-छोटे बच्चों को मुहजूठी भी कराया गया. कार्यक्रम में ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.
4+