खाते से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो जाने का छाया रहा मामला, गिरफ्तारी की अपील


गिरिडीह (GIRIDIH) डुमरी की पूर्व विधायक बेबी देवी डुमरी में आयोजित जनता दरबार में सम्मिलित हुई. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों पऱ विचार बिमर्श करते हुए सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया. इस जनता दरबार में मुख्य रूप से कुलगो स्थित SBI ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा स्थानीय लोगों के खाते से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो जाने का मामला छाया रहा.
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को गिरफ्तार करने की अपील
इसके बाद मंत्री बेबी देवी ने डुमरी पुलिस को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अविलंब गिरफ्तार करने की अपील किया. बताते चलें कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा खाताधारियों को बेवकूफ बनाकर उनके खाते से पैसे की निकासी की गई थी. कुछ दिन के बाद बात सामने आने के बाद CSP संचालक कुलगो से फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा डुमरी थाने में मामला दर्ज भी करवाया गया है.
ऑन द स्पॉट समाधान
वही पूर्व मंत्री ने इसरी बाजार के मीना देवी को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत 50 हजार का चेक दिया। इसके अलावा कई छोटे-मोटे मामले भी जनता दरबार में सामने आए जिसका ऑन द स्पॉट समाधान किया गया है. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो सहित राजकुमार पांडे ,कारी बरकत अली ,रिकी जायसवाल, अजीत कुमार, पंकज कुमार, खिरोधर यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
4+