पाकुड़: सोहराय महापर्व पर ढोल नगाड़ों की आवाज पर झूमते नजर आए लोग


पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ पुलिस केंद्र स्थित शहीद अमरजीत बलिहार स्टेडियम में सोहराय महापर्व मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निधि द्विवेदी (पुलिस अधीक्षक, पाकुड़) ने शिरकत की और सभी को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दीं.
ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं-पुलिस अधिक्षक
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोहराय महापर्व केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति, पशुधन और आदिवासी संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी पारंपरिक संस्कृति को सहेजते हुए प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्प लें. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं.
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी झारखंड की पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में नजर आए, जिससे समारोह और भी आकर्षक बन गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसमें मौजूद लोग झूमते नजर आए. पूरे परिसर में उत्सव और उल्लास का माहौल बना रहा
समारोह में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
समारोह में पुलिस पदाधिकारी, जवान, उनके परिवारजन और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को सोहराय पर्व की बधाई दी और परंपरा के अनुरूप मिलन समारोह का आनंद लिया. आयोजन के माध्यम से आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया.
4+