हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग में भी अब बालू के अवैध धंधे वाली का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के बालू घाट पर देखने को मिला, जहां बालू के अवैध उत्खनन को लेकर चौपारण प्रखंड के बीडीओ सह सीओ और पुलिस बल हजारी धमना स्थित बराकर नदी बालू माफियाओं ने अपनी दबंगई दिखाया और वीडियो के साथ ना सिर्फ धक्का-मुक्की की बल्कि छापेमारी में गए पुलिस जवान के हथियार भी छीन कर पानी में डालने का मामला प्रकाश में आया है. पूरे घटना को लेकर चौपारण प्रखंड के पीड़ित वीडियो ने चौपारण थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें सात नामजद आरोपी हैं.
माफियाओं का हौसला बुलंद
वहीं मामले में 100 से अधिक लोगों की शामिल होने की खबर है. इस पूरे मामले पर जिले के एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा है कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वही पूरी घटना की तफ्तीश की जा रही है. इस घटना में शामिल किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. लेकिन जिस प्रकार से यह मामला सामने आया है. निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है.
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग
4+