दुमका (DUMKA) : संताल आदिवासी का महापर्व सोहराय आने वाला है. सोहराय महापर्व के पूर्व सरकारी कर्मचारियों को अग्रिम वेतन के साथ 5 दिनों के अवकाश की मांग दुमका के दिसोम मांझी थान समिति द्वारा की गई है. इस बाबत बालेश्वर हेंब्रम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय पहुंच कर सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.
महापर्व में छुट्टी नहीं मिलना दुर्भाग्य
समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि संताल आदिवासी का सबसे बड़ा पर्व सोहराय में सरकारी कर्मचारियों को अग्रिम वेतन और 5 दिनों तक इस पर्व के अवसर पर अवकाश देने पर सरकार द्वारा संज्ञान लिया जाए. झारखंड बने 22 साल हो गए. झामुमो की सरकार होने से संताल आदिवासियों को मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के बनने से बहुत उम्मीद है. झारखंड सरकार द्वारा अभी तक अन्य धर्म समुदाय को अपने पर्व त्यौहार में अग्रिम वेतन और विशेष रुप से छुट्टी दिया जाता है. लेकिन इस महापर्व में आदिवासी के साथ ऐसा व्यवहार होना दुर्भाग्य हैं. समिति के समस्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भरोसा जताते हुए मांग की है कि यह मांगे पूरी हो. ताकि झारखंड राज्य के अबुआ दिसोम अबुआ राज्य के सपने को सार्थक किया जा सके. इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार अजय हेंब्रम, मुख्य संरक्षक चंद्रमोहन हांसदा, दिसोम गुडित सुभाष चंद्र सोरेन, बबलू टूडू और कैप्टन सोरेन मुख्य रूप से मौजूद रहे.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+