गिरिडीह (GIRIDIH) : रोजगार के तालाश में दूसरे देश जा रहे प्रवासी मजदूर की मौत का मंजर रह-रह कर देखने को मिल रहा है. खासतौर पर गिरिडीह के बगोदर के प्रवासी मजदूर की मौत लगातार जारी है. इसी कड़ी में बगोदर के घाघरा गांव निवासी 35 वर्षीय धनेश्वर महतो की मुस्लिम देश ओमान में मोबाइल टावर में काम करने के दौरान मौत हो गई. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
घर का इकलौता कमाने वाला था मृतक धनेश्वर
परिजनों को घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही मृतक धनेश्वर महतो के परिजनों पत्नी गीता देवी, बेटा साजन कुमार और छोटे बेटे कुंदन कुमार में शोक है. क्योंकि परिवार में मृतक इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद से परिवार में चिंता इसी बात को लेकर है की अब परिवार के लिए कौन कमाएगा. जानकारी के अनुसार मृतक धनेश्वर महतो पिछले कई महीनों से ओमान में मोबाइल टावर में काम किया करता था. इसी क्रम में बुधवार को मृतक टावर पर चढ़ कर काम कर रहा था. तो पूरा टावर ही गिर पड़ा. इसी टावर के नीचे दबने से उसके मौत की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+