दुमका (DUMKA): बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बोलते अनियंत्रित बयान दे बैठे. जिसने भी सीएम के इस बयान को सुना, यकीन ही नहीं हुआ. देखते ही देखते मीडिया से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सीएम नीतीश कुमार का बयान ट्रेंड करने लगा. सीएम को भी अपने इस बेतुका बयान का एहसास हुआ तभी तो उन्होंने अपनी बातें वापस लेते हुए मांफी भी मांगी.
महिला मोर्चा ने फूंका पुतला
लेकिन कहते हैं ना कि कमान से निकली तीर और जुबान से निकली बातें वापस नहीं होती. भाजपा नीतीश कुमार के बयान से आग बबूला है. जगह-जगह सीएम का पुतला दहन किया जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दुमका शहर के टीन बाजार चौक पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतू झा के नेतृत्व में काफी संख्या में पार्टी के महिला मोर्चा के कार्यकर्ता टीन बाजार चौक पर एकत्रित हुई और सीएम का पुतला फूंका. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतू झा ने कहा कि यह नारी जाति का अपमान है. इसे बर्दाशस्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को अपने पद से त्यागपत्र दे देनी चाहिए.
यह भी पढ़े
रिपोर्ट. पंचम झा
4+