टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर झारखंड में भी आज इस दिन को मनाया जा रहा है. दुमका में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और अधिकारी एकत्रित हुए. सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने नगर भ्रमण के दौरान स्लोगन के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. अपने संबोधन में सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है. जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है.
लोहरदगा में भी मनाया गया विश्व एड्स दिवस
वहीं लोहरदगा में भी विश्व एड्स दिवस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. सदर अस्पताल परिसर से विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा की एड्स से जागरूकता ही बचाव है, और इस संबंध में जानकारी देने का कार्य किया गया. लोहरदगा जिला में लगातार एड्स से जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि लोहरदगा में एड्स के प्रति लोग जागरूक रह सके.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका/गौतम लेनिन, लोहरगदा
4+