पतरातू (PATRATU): पतरातू पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. जब्त ट्रैक्टर में दामोदर नदी से अवैध बालू उठाव कर ले जाया जा रहा था. गश्ती के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई पतरातू-रांची मुख्य मार्ग स्थित पीटीपीएस हॉस्पिटल के पास की.
बालू माफिया बेखौफ
बता दें कि इन दिनों पतरातू में जहां पुलिस और प्रशासन डाल-डाल तो बालू माफिया पात-पात का कहावत काफी चरितार्थ हो रहा है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बावजूद बेखौफ होकर कारोबारियों द्वारा बालू का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. बावजूद इसके बालू कारोबारी लूक-छूप कर अपना गोरख धंधा कर रहे हैं. इसी क्रम में पतरातू पुलिस गैर कानूनी रूप से बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया. इस संबंध में पतरातू थाना के द्वारा खनन विभाग को जांच कर कार्रवाई किए जाने को लेकर कार्रवाई की गई.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+