दुमका(DUMKA): दुमका समाहरणालय सभागार में प्रभारी उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 की तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाए. कहा कि मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान में मुख्यमंत्री द्वार झण्डोत्तोलन सुबह 9 बजे किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा झाँकियों भी निकाली जाएंगी.
उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर एम्बुलेंस, चिकित्सक दल आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के साथ उपस्थित रहेंगें. साथ ही उन्होंने समारोह स्थल पर पेयजल, शौचालय सहित अतिथियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लाइट, साज सज्जा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं से संबंधित कई आवश्यक निर्देश उन्होंने दिए. बैठक में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण, सड़कों के रंग रोगन सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+