चाईबासा(CHAIBASA): सहायक अवर निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षक के 8 सप्ताह के प्रोन्नति प्रशिक्षण के बाद आज पुलिस केंद्र चाईबासा में पारण परेड का आयोजन सिंहभूम कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी अजय लिंडा और पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की उपस्थिति में किया गया. इस प्रशिक्षण में कुल 50 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया. कुल 15 अंत: विषय और 7 वाह्य विषय के प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. अंत: विषय की परीक्षा में सहायक अवर निरीक्षक पुतुल खलखो ने प्रथम स्थान, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार मरांडी ने द्वितीय और सहायक अवर निरीक्षक बुधराम देवगम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. फायरिंग में सहायक अवर निरीक्षक गुली मोची ने प्रथम, पुतुल खलखो ने द्वितीय और तुफैल खां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वाह्य विषय की परीक्षा में सहायक अवर निरीक्षक सुशांत मुर्मू प्रथम, शैलेंद्र कुमार पांडे द्वितीय और प्रभु उरांव तृतीय स्थान पर रहे. प्रशिक्षुओं को डीआईजी अजय लिंडा ने पुरस्कृत किया और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+