चाईबासा (CHAIBASA) : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा और जनता दल के जिलाध्यक्ष विश्राम मुंडा लघु सिंचाई सहित अन्य विभागों के ठेकेदार कृष्णा कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के काले कारनामों का काला चिट्ठा लेकर जिला के उपायुक्त से मिले. दोनों नेताओं ने ठेकेदार टिंकू सिंह पर लघु सिंचाई प्रमण्डल चाईबासा के सरकारी क्वार्टर और जमीन पर अवैध कब्जा कर रहने, मकान और दुकान आदि निर्माण करने का आरोप लगाया है. इस पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने का सरकार को आदेश दिया गया है. इसके बावजूद सरकारी क्र्वाटर और जमीन पर सरकार के बिना अनुमति पर कृष्णा कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के द्वारा भवन निर्माण कर रह रहा है.
योजना का काम पाया गया अधूरा
वहीं उक्त ठेकेदार द्धारा सोनुवा प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम असानतालिया नाला पर श्रृंखलाबद्ध चैकडैम निर्माण की स्वीकृत विगत 2017 में लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के द्वारा कृष्णालय कम्पनी के टेकेदार कृष्णा सिंह उर्फ टिंकू सिंह द्वारा निर्माण कार्य प्ररंम्भ किया गया. अभी तक दो श्रखंलाबद्ध चैकडैम जमीन स्थल पर करने के बाद कार्य को अधुरा छोड़ दिया गया है. इस योजना को अधूरा पाया गया है. एक चैकडैम का निर्माण पूरा किया गया. लेकिन चैकडैम पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. वहां पर मैजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि करीब 100 मजदूरों द्वारा एक महीना काम किया उनका मजदूरी राशि भी अभी तक ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया गया. योजना का प्रक्कलित राशि 2 करोड़ 64 लाख रू है। टेकेदार को 65 % राशि विभाग द्वारा भुगतान किया गया. 5 वर्ष बितने के बाद योजना को पूर्ण नहीं किया गया जिससे की किसानों कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. नेताओं ने ठेकेदार टिंकू सिंह को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है. मौके पर अनिल मुंडा,माणिक मुंडा, दीपक मुंडा, राम जाने मुंडा आदि थे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा
4+