देवघर(DEOGHAR) : काले हीरे की कालाबाजारी झारखंड में व्यापक पैमाने में की जा रही है. हम बात कर रहे हैं काला हीरा यानी कोयला की. ऐसे ही कालाबाजारी का एक मामला देवघर में प्रकाश में आया है. जब धनबाद के गोविंदपुर से लाखों रुपए का कोयला लदा ट्रक बिहार के दरभंगा जा रहा था. तभी देवघर पुलिस ने इस अवैध ट्रक को जब्त किया है. मामला जिला के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र की है. ट्रक को कुशमाहा और धमनी के बीच नोनियाद के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में लाखों रुपए का कोयला अवैध रूप से भरा हुआ रखा हुआ पाया गया.
चालक और उप चालक हुए फरार
मारगोमुण्डा के थाना प्रभारी अनुरंजन समद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला क्षेत्र से बिहार की तरफ जा रही है. इसी क्रम में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान यह कोयला लोड ट्रक की जब्त किया गया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और उप चालक गाड़ी खड़ी कर फरार गए. यह पहला मामला नहीं है कि जिला में अवैध रूप से ट्रकों के माध्यम से कोयला को बाहर भेजा जा रहा है और बीच-बीच में पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई भी की जाती आ रही है. लेकिन पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद भी काले हीरे की अवैध चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब देखना होगा कि झारखंड पुलिस इस और क्या कदम उठाती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+