देवघर (DEOGHAR) : समाज की बेहतरी के लिए खेल आवश्यक है. इसी उद्देश्य से झारखंड में खेल का माहौल पहले से बेहतर हुआ है. सरकार ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए कई तरह की प्रतियोगिता करा रही है. इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता. देवघर के कुमैठा स्टेडियम में सोमवार से जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया.
दसों प्रखंड के बालक और बालिकाओं की टीम लेगी प्रतियोगिता में भाग
इस प्रतियोगिता में देवघर जिले के सभी दसों प्रखंड से बालक और बालिकाओं की टीम भाग ले रही है. दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारा उड़ा कर मंत्री ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार की पहल से खेल के प्रति लोगों का सकारात्मक रुझान हुआ है. यही कारण है कि झारखंड में हॉकी, क्रिकेट, तीरंदाजी और फुटबॉल का माहौल पहले और बेहतर हुआ है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार मिलता है. जिला स्तर के बाद खिलाड़ी प्रमंडल स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगे और उसके बाद राज्य स्तर पर. मंत्री ने उम्मीद जताई है कि देवघर जिला का नाम इस प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर पर होने वाला है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+